ग्रामोजन फाउंडेशन की स्थापना






ग्रामोजन फाउंडेशन की स्थापना ग्रामीण जनों के स्थानीय मुदद्दों को केन्द्र में रख सर्वजनकल्याण हेतु नीतिगत ध्यानाकर्षण के लिए की गई  है। ग्रामोजन जमीनी स्तर पर डिजिटल चौपाल, एवं सोशल मीडिया पर बड़े समूह के साथ डिजिटल संवाद स्थापित कर स्थानीय मुद्दों पर जनता की आवाज बनता है। ग्रामोजन की नीति में सबसे छोटे स्तर के युवाओं  में नेतृत्व विकास कर उन्हें सामाजिक राजनीतिक एवं व्यवसायिक सक्षता प्रदान करना है ग्रामोजन मानव कल्याण में डिजिटल  क्रांति का रूप ले चुका है।  

Comments